वी.आई.एस.एम. कैम्पस ग्वालियर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्वालियर!


शिविर में 39  छात्रों और समूह  के चेयरमैन डॉ. सुनील राठौर ने रक्तदान किया । कुल 40 व्यक्तियों द्वारा  रक्तदान किया  गया. इस शिविर का संचालन पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. के.एस. मंगल और जे.ए. समूह अस्पताल के डॉ. राकेश सिंह बघेल ने अस्पताल के कर्मचारियों और जे.ए. समूह के  कर्मचारियों की सहायता से किया.  जे.ए. ग्रुप ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ति पत्र संस्थान के चेयरमैन को भेंट किया गया । इस अवसर  पर  श्रीमती सरोज राठौर, चेयरपर्सन एवं डॉ. प्रज्ञा सिंह, ग्रुप निदेशक के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे .