पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है। सहायक खजांची थाना क्षेत्र के पांश मोहल्ला में स्थित एक होटल को लेकर बवाल मचा हुआ है। होटल मालिक रंजन कुमार पर आरोप है कि वह अपने होटल में देह व्यापार और शराब की अवैध बिक्री का धंधा करता है। होटल में दूर-दूर से ग्राहक आते हैं और रात में लड़कियों की भीड़ लग जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे मोहल्ले के लोग काफी परेशान थे। उन्होंने कई बार रंजन कुमार बड़ी-बड़ी गाड़ियों से आते हैं लोग
स्थानीय निवासियों का कहना है कि होटल के बाहर हमेशा गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता था और लड़कियां भी आती-जाती दिखाई देती थीं। होटल से इस्तेमाल किए गए कंडोम और शराब की बोतलें मोहल्ले में फेंक दी जाती थीं, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी। आरोप है कि रंजन कुमार दूसरे शहरों से नाबालिग लड़कियों को लाकर देह व्यापार करवाता था।